8 अप्रैल को होगा नट चेतना सम्मेलन : सविता नटराज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

नटराज ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नट चेतना मंच की बैठक आज एजी कालोनी पटना में हुई .

Nat Chetna Sammelan will be held on April 8: Savita Nataraj

पटना ,(संवाददाता): स्थानीय रबिन्द्र भवन पटना में 8 अप्रैल दिन शनिवार को नट चेतना सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। नट चेतना मंच की संयोजक सविता नटराज ने बताया कि इस सम्मेलन में नट समाज की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थिति के संदर्भ में विस्तार से विचार- विमर्श होगा।

नटराज ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नट चेतना मंच की बैठक आज एजी कालोनी पटना में हुई . प्रदेश भर से आए लोगों ने नट समाज के लोगों की दशा और दिशा सुधारने एवं उनकी समस्याओं से सरकार को परिचित कराने तथा राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक नट चेतना सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

इस निमीत्त समाज के अभिभावकों एवं युवाओं से लगातार जिलावार चलने वाले सघन जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गयी.  जनसंपर्क अभियान के दौरान हज़ारो की संख्या में पटना पहुँच सरकार का ध्यान अपने समाज की ओर आकृष्ट कराने का आग्रह किया जा रहा है। इस मौक़े पर नट चेतना सम्मेलन तैयारी समिति की संयोजक सविता नटराज के अलावे कोषाध्यक्ष पोखन कुमार नटराज, सह कोषाध्यक्ष नवीन कुमार देव, सचिव कृपा शंकर राठौड़, सह सचिव यमुना प्रसाद और समिति सदस्य में रघुनंदन प्रसाद, विनय राठौड़, शम्भू राठौड़, अमित कुमार, लक्ष्मण कुमार, मंजू देवी, गीरन देवी, शम्भू प्रसाद, सुनील नट, राजीव कुमार उर्फ लल्लु, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।