केन्द्रीय मंत्री पारस ने राघोपुर में अस्पताल खुलवाने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखा पत्र

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कैसे विकास हो इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है।

Union Minister Paras wrote a letter to Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav to open a hospital in Raghopur.व

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस 19 मार्च को राघोपुर में विकास योजनाओं की शुरूआत के लिए राघोपुर क्षेत्र में दौरा किया था। केन्द्रीय मंत्री पारस ने जनसभा को संबोधित करते हुए राघोपुर के जनता से कहा था कि राघोपुर में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराउंगा, तथा राघोपुर में अस्पताल खोलने की बातचीत किया जायेगा। उसी क्रम में आज केन्द्रीय मंत्री पारस ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र के माध्यम से जुड़ावनपुर, राघोपुर में एक सरकारी अस्पताल खुलवाए जाने की दिशा में समुचित कारवाई के लिए पत्र लिखा।

पारस ने अपने दौरे में आगे कहा था कि इस क्षेत्र में कोई भी केन्द्रीय बैंक नहीं होने के कारण यहां के लोगों को वित्तीय लेन-देन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है इसलिए बैंक खुलवाने की दिशा में भी बातचीत किया जा रहा है तथा साथ ही कहा कि राघोपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार से बातचीत किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि करोना काल के बाद जो ट्रेन बंद हो गया था उन ट्रेन को चलाने के लिए वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में बात कर शीघ्र चालू कराने के लिए कोशिश कर रहा हूँ। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि पारस ने आगे कहा कि ट्रेन चलाने का मामला हो या फिर अन्य सुविधा हो उनकी कोशिश होगी कि उनके इलाके में हर तरह की सुविधा मिले, वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि कई मांगे रखी गई है जिसको लेकर वह केंद्र सरकार से बात करेंगे और इसके अलावा उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसके लिए वह प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में हाजीपुर और तमाम जो दियारा क्षेत्र है, उसका कैसे विकास हो इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है।