स्व.भोला पासवान की जयंती पार्टी कार्यालय में धूम-धाम से मनाया गया - रालोजपा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

ये कर्मठ एवं ईमानदार छवि के व्यक्ति थे जिनकी सादगी का मिसाल दिया जाता है।

photo

Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान शास्त्री जी का 109वीं जयन्ती के अवसर पर स्व0 शास्त्री जी के तैल्य चित्र पर माला चढ़ाकर धूम-धाम से मनायी गई। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि दिल्ली के केन्द्रीय कार्यालय में भी भोला बाबू का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि भोला बाबू बिहार के पूर्णियाँ जिला के बैरगादी गांव में दलित परिवार से आनेवाले बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री बने ये इमानदारी के प्रतीक थे। ये कर्मठ एवं ईमानदार छवि के व्यक्ति थे जिनकी सादगी का मिसाल दिया जाता है।

आगे पारस ने कहा कि पहले इनका नाम भोला पासवान था परन्तु संस्कृत की डिग्री लेने के बाद लोग उन्हें भोला प्रसाद शास्त्री के नाम से जानने लगे। स्व. भोला पासवान शास्त्री जी ईमानदार थे कि अपने परिवार के लिए भी कुछ नहीं किया, मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जमीन पर दरी बिछाकर बैठक कर पूरे कार्यो का निष्पादन किया करते थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री का जीवन एक खुली किताब की तरह है, सादगी वाला जीवन तथा उच्च विचार के नेता थे।

रालोजपा के सभी नेता ने राज्य सरकार से मांग की है कि दलित समाज से आनेवाले पहला मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान जी एवं पदम् भूषण रामविलास पासवान जी की जीवनी पाठ्य पुस्तक में शामिल कर आने वाले पीढ़ी उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर प्रेरणा लेगें। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि इस जयंती कार्यक्रम पर राधाकान्त पासवान, देवेन्द्र कुशवाहा, सूरज पासवान, अरूण शर्मा, शशि भूषण सिन्हा, बेबी खातून, सौलत राही, यास्मीन खातून, करूणा शर्मा, खुर्शीद अनवर, चन्द्रमोहन शर्मा के अलावे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओें ने चित्र पर माला चढ़ाकर इनके कियें हुए कार्यो को याद किया।