लोजपा-(रा) ने बिजली दर में बढ़ोतरी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

रनार्थी बिजली दर में 40% की बढ़ोतरी वापस लेने,बीपीएल परिवार को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने,कृषि उधोग...

LJP-(Ra) staged a sit-in against the hike in electricity rates

पटना: लोजपा-(रा) ने बिजली दर में बढ़ोतरी के विरुद्ध, प्रिपेड मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण, गलत बिजली के नाम पर जनता से नाजायज धन वसूली के विरुद्ध राज्यव्यापी आन्दोलन शुरू किया है। आंदोलन के प्रथम चरण में आज पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर धरना का आयोजन किया है। इसी कड़ी में आज पटना जिला और पटना महानगर के तत्वावधान में गर्दनीबाग धरना स्थल पर विशाल धरना का आयोजन पटना महानगर अध्यक्ष दिनेश पासवान, पटना जिलाध्यक्ष पश्चिमी चन्दन यादव,पटना पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में किया गया। धरनार्थी बिजली दर में 40% की बढ़ोतरी वापस लेने,बीपीएल परिवार को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने,कृषि उधोग को रियात दर पर बिजली देने, प्रिपेड मीटर वापस करने के समर्थन में नारा लगा रहें थे।

धरनार्थी बाद में सभा के रूप में प्रवर्तित हो गए सभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली के नाम पर सरकार बिहारवासियों को लूट रही है। देश के सभी राज्यों से ज्यादा महंगा बिजली दर सरकार वसूल कर जनता के गाढ़ी कमाई पर डांका डाल रही है। गांव और गरीबों को मुफ्त बिजली के बजाये गलत बिल भेज कर तबाह कर रही है।

पार्टी के मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने बताया कि धरनार्थीयों के सभा को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, मृणाल पासवान,संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु पासवान, संजय सिंह,युवा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार,पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल पासवान, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव,पार्टी के प्रदेश महासचिव बिभीषन शर्मा, युवा के प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र यादव, अनुपम पासवान, देवजानी मित्रा,निशांत मिश्रा,युवा के प्रदेश महासचिव इमरान अली, युवा नेता अभिषेक सिंह,संजीव श्रीवास्तव,अमरदीप जयसवाल, प्रतियूस आनंद,पार्टी के प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती, सह प्रभारी आनन्द चंद्रवंशी, सुरेश पासवान, हेमलता पासवान, निभा पासवान सहित अनेकों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।