देश की राजनीति जल्द ले सकती है करवट - सुमन मल्लिक

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मल्लिक ने कहा की लोकसभा चुनाव का परिणाम देश में बड़ा बदलाब लेकर आएगा।

Country's politics can take a turn soon - Suman Mallick

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि जुमलेबाजी और धर्म की राजनीति से जनता उकता चुकी है और निकट भविष्य में देश की राजनीति करवट ले सकती है। मल्लिक ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार के द्वारा चुनावी वादे को पूरा न करना देश के लोगों को रास नहीं आ रहा है और वे अपने को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। मल्लिक ने कहा की देश में गरीबों, मजदूरों, उपेक्षितों-शोषितों के जीवन में अपेक्षित बेहतरी की बजाय उनके हालात बदतर होते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है।

राजद नेता मल्लिक ने कहा कि वास्तव में करोड़ गरीबों, मेहनतकशों और उपेक्षितों के अपेक्षित विकास तथा तरक्की को लेकर केंद्र कि एनडीए सरकार की नीयत व नीति सही व ईमानदार नहीं होने के कारण इनके हालात नहीं सुधर रहे हैं जो बहुप्रचारित विकास के सरकारी दावे की पोल खोलता है। मल्लिक ने आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की एनडीए सरकार के विदाई के लिए मजबूत पहल कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया हैं क्योंकि वे विपक्ष को एकजुट करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। मल्लिक ने कहा की लोकसभा चुनाव का परिणाम देश में बड़ा बदलाब लेकर आएगा।