जी-20 शिखर सम्मेलन के विदेशी मेहमान पहुँचे तख्त हरिमंदिर साहिब

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुद्वारा आने पर प्रबंध समिति के अधिकारियों ने मेहमानों का स्वागत किया।

Foreign guests of G-20 summit reached Takht Harimandir Sahib

पटना सिटी:  विश्व के दूसरे तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में आज सुबह विदेशी मेहमानों की भीड़ एकत्र हो गई। मौका था जी-20 के राजधानी में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों का। अर्जेंटीना, जापान, आस्ट्रेलिया, फ्रांस , चीन आदि देशों के लगभग 140 लोगो ने गुरुद्वारा में अपनी हाजरी लगाई। सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुद्वारा आने पर प्रबंध समिति के अधिकारियों ने मेहमानों का स्वागत किया।

सभी मेहमानों ने हरिमंदिर साहिब में माथा झुकाकर खुशियां बटोरी। मेहमानों को तख्त के जत्थेदार बलदेव सिंह ने परंपरानुसार सरोपा देकर समानित किया। लगभग 1 घंटे रहने के दौरान मेहमान काफी खुश नजर आए।गुरुद्वारा परिदर्शन के बाद कांफ्रेंस हाल में तख्त प्रधान सरदार जगजोत सिंह सोही ने लोगो को तख्त के इतिहास से परिचय कराया। इस अवसर पर अधीक्षक सरदार दलजीत सिंह, महाकान्त राय, प्रदीप काश सहित अन्य लोग उपडथित थे।