Bihar News: आने वाले अगले मानसून तक 9 हजार वृक्ष लगाए जाएंगे: कमाल परवेज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अगर यही स्थिति रहा तो ओ दिन दूर नही की अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा.

Bihar News: 9 thousand trees will be planted till the next monsoon: Kamal Parvez

Bihar News: पटना- उमा सिनेमा हॉल के सामने पिरमुहानी कब्रिस्तान में आज हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०)के 9वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज सैकड़ों वृक्षारोपण किया गया।एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है.आज के इस भाग-दौड़ के स्थिति में बहुत कम ही ऐसे लोग है जो पेड़ लगाने के लिए सोचते भी है जिसका परिणाम सबके सामने दिख भी रहा की लोग आज गर्मी और लू से मरने को विवश है। आज पूरे देश में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है . अगर यही स्थिति रहा तो ओ दिन दूर नही की अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा, यही सभी स्थिति को देख हमारी कमिटी ने यह तय किया है की आगे आने वाले मानसून तक हमलोग 9 हजार वृक्षारोपण करेंगे।

ये सारी बाते हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कमाल परवेज जी ने वृक्षारोपण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कही।कार्यक्रम में गिरधारी सिंह,राजेश प्रसाद,पंकज मालाकार,एजाज अहमद,महाराजा खान,सुजय बाबा,संतोष श्रीवास्तव,सुभम कुमार,पन्ना जी आदि लोग उपस्थित थे।

(For More News Apart from Bihar News: 9 thousand trees will be planted till the next monsoon: Kamal Parvez, Stay Tuned To Rozana Spokesman)