प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में ईंट भट्ठा हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, किया मुआवजे का ऐलान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में शुक्रवार शाम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य घायल हुए थे।

Prime Minister Modi expressed grief over the death of people in the brick kiln accident in Bihar, announced compensation

New Delhi :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में विस्फोट में लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में शुक्रवार शाम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य घायल हुए थे। उनके अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, “मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में विस्फोट में लोगों की मौत से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे।”