अगुवानीघाट-सुल्तानगंज पुल ढहने की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार: रालोजद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इससे एसपी सिंगला और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

photo

Patna: शेरपुर दिघवारा गंगा नदी पर बनने वाली पुल का निर्माण अक्टूबर से शरू होगा. सरकार ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है, जैसे की सभी को पता है  कि विगत 4 जून को अगुवानीघाट-सुल्तानगंज पुल धरासाई हो गई थी . जिसका निर्माण एसपी सिंगला और सुपरविजन रोडिक कंसलटेंट के जिम्मे था. शेरपुर दिघवारा पुल के निर्माण का जिम्मा भी सरकार ने एसपी सिंगला को दिया है, आपको याद दिलाता चलू  बिहार सरकार को अभी तक अगुवानीघाट-सुल्तानगंज पुल के ध्वस्त होने के कारणों का पता चला है ना ही ध्वस्त पुल के मलबे उठाने का शुरू हुआ है, लेकिन इससे एसपी सिंगला और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

राष्ट्रीय लोक जनता दल के महासचिव सह प्रवक्ता इंजीनियर हेमंत कुमार ने बिहार सरकार एवं पुल निर्माण निगम से मांग करती है कि जब तक अगुवानीघाट-सुल्तानगंज पुल ध्वस्त होने की कारणों का पता ना चले साथ ही साथ इस पुल पर खर्च होने वाली राशी  लगभग 2000 करोड रुपये दोषी एजेंसियों से वसूला ना जाए तब तक एसपी सिंगला एवं रोडिक कंसलटेंट कंपनी के सभी कार्यों पर अविलंब रोक लगाए जाए.