देश क़े नवनिर्माण समतमूलक एवं समरस समाज के निर्माण मे यादव समाज की महत्वपूर्ण भूमिका

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

युवाओं एवं नौजवानों की क्षमता और विवेक पर पूरा भरोसा है।

photo

पटना  - अखिल भारतीय यादव महासभा का शताब्दी समारोह इस्कॉन मंदिर पटना के सभागार परिसर में मनाया गया जिसका भव्य उदघाटन महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सपा के सांसद श्याम सिंह यादव, राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य सह उच्च न्यालय पटना के न्यायधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, डॉ गोरेलाल यादव, पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ब्रिगेडयर प्रदीप यदु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की समारोह की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह एवं संचालन राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक डॉ विनोद कुमार यादवेंदु ने किया कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन  करते हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सपा के सांसद श्याम सिंह यादव ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि  देश की  नवनिर्माण, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने तथा सभ्य समाज की स्थापना मे यादव समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है  वे समाजिक राजनितिक,  आर्थिक शैक्षणिक,प्रसाशनिक एवं सांस्कृतिक  कार्यों से जुड़कर अतुलनीय कार्य करते रहे हैं. वे अपनी मेहनत श्रम शक्ति लगनशील एवं ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य का पालन करते हुए  आर्थिक विकास में बेहद सराहनीय योगदान दिया है उसका लाभ देश के अर्थव्यवस्था सुदृढ़  एवं  मजबूत बनाने मे सहयोग किया है अगर यादव समाज संसाधन क़े सदुप्रयोग,निवेश, तकनीक का विकास, संस्थागत परिवर्तन का तालमेल , वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर विकास मॉडल बनाई जाए तो उसकी उपयोगिता आने वाले समय में सार्थक होगी.

उन्होंने कहा कि यादव समाज अपनी संगठन को मजबूती प्रदान कर पिछडो, दलितों अल्पसंखयको क़े बीच तालमेल बैठा कर सुख दुःख मे शामिल होकर उनके दिल को जीते तभी यादव समाज समरस एवं सभ्य समाज बनाने मे सफल ही नहीं  कृष्णा कि सपना पूरा कर सकेंगे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने समाज के अवधारणाएं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि  अपनी सभ्यता, संस्कृति अस्मिता, गौरवशाली इतिहास एवं साझी विरासत को सहज रखने की जरूरत है यादव समाज संकीर्ण दायरे से उवरकर देश की मानव सभ्यता संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास को अक्षुन्य बचाये रखने मे वहुमूल्य योगदान दे समाज की चुनौतियों को समझने एवं  उनके मुताबिक आगे ले जाने में साहसिक प्रयास करें क्योंकि युवाओं एवं नौजवानों की क्षमता और विवेक पर पूरा भरोसा है।

राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व सदस्य सह उच्च न्यायालय पटना के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि समता मूलक एवं समरस समाज के निर्माण में यादव समाज की अहम भूमिका रही है आधुनिकता के दौर में  समाज मे अति महत्वाकांक्षा ने इस्या एवं भेदभाव पैदा कर दी जिससे समाज संक्रमण काल से गुजर रहा है इससे बचने के लिए हर घर में गीता का होना जरूरी है क्योंकि संक्रमण काल से छुटकारा पाने के लिए गीता रूपी ज्ञान वैदिक कौशल ,शिक्षा ,नवाचार एवं सकारात्मक सोच की जरूरत है यादव समाज भले ही शताब्दी दिवस बना रहा हों लेकिन इसका इतिहास हजारों साल पुरानी है . दूसरों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु अपने को मजबूत बनाना होगा तभी दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे युवाओं एवं महिलाओं को अपने देश की प्रगति में ठोस योगदान देने की क्षमता से लैस करने की जरूरत है सकारात्मक बदलाव हमें बेहतर इंसान बनने एवं स्वस्थ सभ्य समाज बनाने में सहायक बने अहीर रेजिमेंट के संयोजक  सह महासभा के उपाध्यक्ष ब्रिगेडयर प्रदीप यदु एवं महिला प्रकोष्ठ क़े उपाध्यक्ष मंजू यदु ने  संयुक्त रूप से कहा कि देश को स्वाधीन करने तथा राष्ट्र के निर्माण में यादव समाज के अहम योगदान रहा है.  हमारे समाज के महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारी शंख नाद कर अपने प्राणों की आहुति  दी यह समाज शांत, सरल सवभाव एवं ईमानदारी पूर्वक मेहनत कर हर क्षेत्र में लोहा मंगवा रहे हैं  महिला सशक्तिकरण  को आगे बढ़ाने में विदुषी महिलाओ क़ी योगदान को भुलाया नहीं जा सकता  महासभा के राष्ट्रीय सचिव आईएएस गोरेलाल यादव ने कहा कि समाज में आमजनो की समस्याओं को ध्यानपूर्वक देखते हुए सही दिशा निर्देश देकर सुलझाने का प्रयास होना चाहिए हमें समाज मे एकजुट प्रदान कर विकट से विकट परिस्थिति में संवाद कायम रखे! समाज मे हर सम्भव बिखराव रोकने मे कमयाब होंगे  .

अंतरराष्ट्रीय हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सामाजिक बदलाव से सत्ता का चरित्र बदलता है इस संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए  सोशल मीडिया को माध्यम बनाने की जरूरत है उपस्थित लोगो मे बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य देवमुनी सिंह यादव , आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर जगनारायण यादव प्रो रूपम यादव प्रो राजीव रंजन, प्रो दिलीप राय ,डॉ  विमल कुमार, डॉ मनोज यादव, प्रो रूबी यादव, डॉ भगवान यादव युवा के रास्ट्रीय अध्यक्ष विवेक वोहरा, के पी यादव, पूर्व महापौर श्याम बाबू राय , डॉ उदय प्रताप कैप्टन अशोक यादव ,समादेस्ता टी एन खेरवार, बी प्र से चितरंजन प्रसाद शशि कला यादव,जमुना यादव बृजेश विभूति, डॉक्टर आभा यादव,किरण यादव,उपेंद्र प्रसाद डॉक्टर अमरनाथ यादव  रंजय यादव, राजकुमार यादव, केपी यादव, जवाहर निराला, डॉ रामाशीष यादव अमर कु अमर सहित भारी संख्या में राजनेता एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।