अखिल भारतीय सैनिक स्कुल प्रवेश परीक्षा 2023 : पटना के दो छात्र ने कक्षा 6 के लिए पहली बार में ही प्राप्त की सफलता

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अकादमी के संचालक संजीव कुमार सुमन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण विद्यालय एवं छात्र को काफी नुकसान हुआ।

Two students of Patna got success for class 6 in the first attempt

पटना,(संवाददाता) : अखिल भारतीय सैनिक स्कुल प्रवेश परीक्षा -2023 में कक्षा छह के लिए राइजिंग हर्टस अकादमी विकास बिहार कॉलनी धनौत फुलवारीशरीफ पटना के दो छात्र पहली बार में ही सफलता प्राप्त कर ली। इस सफलता से ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। यह क्षेत्र अभी ग्रामीण से शहर में विकसित ही हो रह है।

अकादमी के संचालक संजीव कुमार सुमन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण विद्यालय एवं छात्र को काफी नुकसान हुआ। पढ़ाई की क्षतिपूर्ति करना बहुत ही कठीन है। यह विद्यालय 2016 में खुला लेकिन लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद करने की नौबत आ गयी थी। परन्तु ग्रामीण व भू- स्वामी  अजय कुमार उर्फ पवन जी एवं अन्य के सहयोग से विद्यालय को बचाया गया फिर पढ़ रहे बच्चों में से 3 बच्चो को सैनिक स्कुल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया गया। उन्होने बताया कि इस बार पहला बैच था जिसमें 3 बच्चों को सैनिक स्कुल प्रवेश परीक्षा में शामिल कराया गया।

इसमें से दो बच्चे हंस राज (अनुक्रमां 1510030040) पिता मुन्नु कुमार एवं राज हंस (अनुक्रमांक- 1505020386) पिता  चन्द्रकान्त कुमार गांव- बजौल, वजीरगंज प्रखंड, जिला-गया ने सफलता हासिल की। इस सफलता को लेकर दोनो बच्चों के दादा  अरुण कुमार शिक्षक मे राईजिंग हर्टस  एकेडमी के संचालक, प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ की पढ़ाई  की चर्चा बहुत दूर तक थी जिसे सुनकर ही मैं दोनो बच्चों को यहाँ 2022 में ही दाखिल कराया।समय कम मिला फिर भी बच्चे ,यहाँ के शिक्षको के मार्ग दर्शन में रह कर सफल हो गए।

प्राचार्या तनुजा कुमारी ने कहा कि कि हम और यहां के शिक्षक बच्चों को अनुशासित तरीके से मार्ग दर्शन कराते हैं। सफलता बच्चों के लगन एवं मेहनत से मिलती हैं। जिसके लिए सही मार्ग दर्शन मिलना चाहिए। यहाँ के बच्चे प्रत्येक वर्ष किसी न किसी प्रतियोगिता में सफलता अवश्य लेते हैं। इसका पहला प्रयास था जो अखिल भारतीय स्तर की  प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगी बच्चों के लिए एकेडमी कैंपस में ही आवासीय सुविधा हमारे नेतृत्व में उपलब्ध है।