बिहार के 75 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में आया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस योजना पर खर्च होने वाली राशि शत्-प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

PHOTO

पटना : देश के माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 14वीं किस्त के रूप में बिहार के 75,84,538 किसानों के बैंक खाते में 1583.66 करोड़ रूपये का अंतरण किया गया।

प्रधानमंत्री किसान निधि (पी०एम०-किसान) देश के सभी रैयत किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है।“प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” देश के सभी रैयत किसान परिवार (पति, पत्नी और अवयस्क बच्चे) जिनके नाम से कृषि योग्य जमीन एवं जमाबंदी है, वैसे किसान परिवार को आर्थिक सहायता के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 01 दिसंबर, 2018 से लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वास्थ्य एवं उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उपादान क्रय करने में वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए है, ताकि किसानों के प्रत्याशित कृषि आय को सुनिश्चित किया जा सके।

इस योजना पर खर्च होने वाली राशि शत्-प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत रैयत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रत्येक चार माह के अंतराल (अप्रैल से जुलाई तथा अगस्त से नवम्बर एवं दिसम्बर से मार्च) पर 2,000 रुपये के तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है।