Bihar News: यातायात नियमों के उल्लंघन में 4 हजार से अधिक वाहन चालकों पर लगा जुर्माना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

 विशेष वाहन जांच के दौरान कुल 4013 उल्लंघनकर्ताओं पर लगभग 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया । 

photo

Patna: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निदेश पर मोडिफाइड साइलेंसर, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने एवं अन्य यातायात उल्लंघन के विरुद्ध 24 से 27 जुलाई तक जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान चला। विशेष वाहन जांच के दौरान कुल 4013 उल्लंघनकर्ताओं पर लगभग 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया । 

परिवहन सचिव  संजय कुमार अग्रवाल के निदेश पर बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, मोडिफाईड साइलेंसर एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने सहित  अन्य यातायात उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए सभी जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चलाये गये अभियान के दौरान कुल 4013 उल्लंघनकर्ताओं पर लगभग 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई, ईएसआई द्वारा चलाया गया।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके इसके लिए आवश्यक है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के लिए जिलों में सघन रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसकी मोनिटरिंग विभाग के स्तर से की जा रही है। 

विशेष वाहन जांच अभियान की समीक्षा शुक्रवार को राज्य परिवहन आयुक्त श्री बी कार्तिकेय धनजी ने जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई के साथ की। वाहन जांच में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई को राज्य परिवहन आयुक्त ने निदेश दिया कि वाहन जांच में और प्रगति लाएं। जांच अभियान में प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर संबंधित एमवीआई और ईएसआई पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।  

24 जुलाई से 27 जुलाई तक जिलों में चलाए गए अभियान के दौरान बिना हेलमेट के 1318 वाहन चालकों पर 13 लाख 18 हजार, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 456 वाहन चालकों पर 4 लाख 56 हजार, मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले 164 वाहन चालकों पर 11 लाख 82 हजार और खतरनाक तरीके (रैश ड्राइविंग) से वाहन चलाने वाले 159 वाहन चालकों 6 लाख 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान हर सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा। इस दौरान वाहनों के फिटनेस, प्रदूषण, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते मोबाइल से बात, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।