बिहार के विकास में जार्ज साहब के कार्यों को भूलाया नही जा सकता :सुरेंद्र गोप

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने जार्ज साहब को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हें बिहार ही नही देश का नेता बताया। जार्ज साहब अंतिम समय तक...

The works of George Saheb in the development of Bihar cannot be forgotten.

Patna : अखिल भारतीय फुटफाथ दुकानदार संघ ने महान समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नाडीज के जयंती के अवसर पर उन्हें महात्मा गांधी नगर में उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्म की अध्यक्षता अध्यक्ष करोडपति शाह व संचालन अजय सिंह गुड्डू ने की।

इस मौके पर संघ के संरक्षक सुरेंद्र गोप व सिद्धेश्वर चौधरी ने कहा की जार्ज साहब के बिहार के विकाश के प्रति सोच के कारण ही बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। आज जो बिहार में विकास नजर आ रहा इसका देन जार्ज साहब को ही जाता है। जार्ज साहब ने बिहार को पटरी पर लाने के लिय जो कार्य किया वह आज भी प्रासंगिक है। हम सबों को चाहिए की जार्ज साहब के विचारों को जन जन तक ले जाकर उनके अरमानों का बिहार बनाने की दिशा कृत संकल्पित हो।

जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने जार्ज साहब को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हें बिहार ही नही देश का नेता बताया। जार्ज साहब अंतिम समय तक समाजवादियों को एक मंच पर लाने में लगे रहे।

अध्यक्ष करोडपति शाह ने जार्ज साहब को गरीब गुरवो का नेता बताया। इस मौके पर गजेंद्र मांझी, अखिलेश ठाकुर, अजय सिंह गुड्डू, निशांत सिंह ,नीतू निषाद, अशोक कुमार, सुदामा यादव, अनिता कुमारी, रविंद्र यादव, प्रतिभा कुमारी, सलमा बेगम,निक्की कुमारी, पुनिया देवी, सलमा खातून, मंजू देवी आदि ने जार्ज साहब के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें गरीबों मजलूमों की आवाज बताते हुए राष्ट्र भक्ति सोच और करनी कथनी में कोई अंतर नही बताने बाला नेता बताया