बिहार यूथ कांक्लेव में शामिल होंगे कई नेता, बॉलीवुड कलाकार व सफल स्टार्टअप उद्यमी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार राज्य का विकास भी कार्यक्रम का प्रमुख मुद्दा है

photo

Patna: आगामी 2 जुलाई को राजधानी पटना में इंडिया पॉज़िटिव संगठन द्वारा बिहार यूथ कांक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी , सांसद संजय जायसवाल , कॉमन वेल्थ स्वर्ण पदक विजेता व विधायक श्रेयशी सिंह , फ़ॉर्ब्ज़ 40 अंडर 40 बिहार से हज़ारों करोड़ की कम्पनी स्थापित करने वाले शशांक कुमार, फाड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अरोरा, पार्श्व गायिका दीपाली सहाय , बॉलीवुड कलाकार अवधेश मिश्रा व अन्य गणमान्य मंच से अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा करेंगे । 

कार्यक्रम के मुख्य संचालक , इंडिया पॉज़िटिव के सचिव व एनआरबी सेल , भाजपा के नेता मनीष सिन्हा ने कहा, हर वर्ष की तरह बिहार के युवाओं को प्रेरित व व्यापार जगत व देश में हो रहे बड़े बदलाव से रूबरू कराने के लिए हम बिहार यूथ कांक्लेव का आयोजन करते है, इस वर्ष यह ख़ास है क्यूँकि इसका मुख्य थीम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश में हुए बड़े बदलाव अतः डिजिटल ट्रैन्स्फ़र्मेशन व अन्य विषयों पर स्पीकर अपनी राय रखेंगे व अपने अपने क्षेत्र में हो रहे बदलाव व नए मौक़े की जानकारी देंगे । 

बिहार राज्य का विकास भी कार्यक्रम का प्रमुख मुद्दा है कैसे आने वाले दशकों में bihar को बाक़ी राज्यों के समकक्ष कैसे लाया जाए , क्या हो बिहार के विकास का रोड मैप इस पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम का आयोजन रविवार को होटल लेमन ट्री में किया जा रहा हैं जिसके बिहार के कई विशिष्ट मेहमान व कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे।