Patna News: वृक्ष प्रकृति के अनमोल धरोहर व पर्यावरण के संरक्षक हैं - रेणु देवी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मंत्री रेणु देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

Renu Devi said Trees are precious treasures of nature news in hindi

Patna News In Hindi : पटना, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं प्रदेश की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने आज पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति के अनमोल धरोहर व पर्यावरण के संरक्षक हैं। इस धरती पर प्राकृतिक शोभा को बढ़ाने वाले ये वृक्ष ही हैं। वृक्षों के प्रति मानव मन में अनादि काल से ही अगाध श्रद्धा का बोध रहा है। यह कहना अतिशयोक्ति न होगी कि वृक्ष तो शायद हमारे बिना भी रह सकते हैं, लेकिन हम बिना वृक्षों के अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों एवं देशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या ने विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है। यह न सिर्फ मानव जीवन के लिए घातक है, बल्कि विकास में भी बड़ी बाधा है।

अल्पवृष्टि एवं अत्यधिक ठनका गिरने आदि की घटनाएं आम हो गई हैं। सभी को इस गंभीर चुनौती से लड़ने हेतु आगे आकर प्रकृति संरक्षण के प्रति अपना समुचित योगदान सुनिश्चित करना होगा और अधिकाधिक संख्या में वृक्ष लगा कर भविष्य को सुरक्षित करना होगा।

(For more news apart from Renu Devi said Trees are precious treasures of nature News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)