Lok Sabha Election 2024: बिहार में 1 जून को इन आठ सीटों पर मतदाता करेंगे उम्मीदवारो की किस्मत का फैसला

राष्ट्रीय, बिहार

बता दे कि राज्य के 57 सीटो पर पिछले 6 चरणो में हो चुकी है. वहीं शनिवार को अंतिम चरण में बाकी आठ सीटों पर मतदान होना है।

Lok Sabha Election 2024: Voting will be held on eight seats in Bihar on June 1

Lok Sabha Election 2024:  बिहार में मतदान के आखिरी चरण (सातवें चरण) के लिए 1 जून को वोटिंग होने वाली है. इसके लिए चुनाव प्रचार का दौर गुरुवार शाम ही थम गया। आज उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से खुद को विजयी बनाने की अपील करेंगे।  

बता दे कि राज्य के 57 सीटो पर पिछले 6 चरणो में हो चुकी है. वहीं शनिवार को अंतिम चरण में बाकी आठ सीटों पर मतदान होना है। अंतिम चरण में जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, काराकाट, आरा, बक्सर, जहानाबाद एवं सासाराम शामिल हैं।

Punjab News: पंजाब की सभी 13 सीटों पर कल होगा मतदान, 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे 328 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

अंतिम दौर में 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता वोट करेंगे। जिसमें 85,01,620 पुरुष मतदाता और  77,02,559 महिला मतदाता है. वहीं  415 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।

इनमें 168097 दिव्यांग मतदाता, 161102 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं। वहीं, 31 ओवरसीज मतदाता, सौ वर्ष से अधिक उम्र के 4331 मतदाता एवं 65,158 सेवा मतदाता हैं। 2,23,863 मतदाता 18- 19 वर्ष के एवं 3226847 मतदाता 20 से 29 वर्ष वाले हैं।

(For more news apart from Lok Sabha Election 2024: Voting will be held on eight seats in Bihar on June 1, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)