Chandigarh Today Weather: चंडीगढ़ में 3 दिन मौसम खराब, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 3 दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा।

Bad weather in Chandigarh for 3 days, possibility of rain and hailstorm news in hindi

Chandigarh Today Weather: चंडीगढ़ शहर में 3 दिन मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया गया हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानों में भी देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में शहर में भी मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश के आसार जताए गए हैं।

बता दें आज मार्च महिने की शुरुआत बारिश के साथ होगी। इस दौरान सुबह जहां चंडीगढ़ शहर में बादल छाए रहे, वहीं कई जगहों पर बारिश की कुछ हल्की बूंदे भी पड़ी। इस दौरान न केवल चंडीगढ़, बल्कि पंजाब, हरियाणा में भी बारिश के साथ ओले गिरने में की संभावना जताई गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का तीन दिन असर

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 3 दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर तेज बारिश के साथ चमक भी देखने को मिलेगी। इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में बादल छाने के साथ गरज-चमक, हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दो व तीन मार्च को ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली) में तेज वर्षा का पूर्वानुमान है।

तापमान में आएगी गिरावट

गौर हो की ट्राईसिटी में बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इस दौरान बारिश के चलते तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस बार फरवरी के पूरे महीने में 38.7 एमएम बारिश हुई है। इससे पहले वीरवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली रही, जिसके चलते शहर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था।

(For more news apart from Bad weather in Chandigarh for 3 days, possibility of rain and hailstorm News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)