Chandigarh News: चंडीगढ़ में आज से पानी की कीमतों में हुई 5 फीसदी की बढ़ोतरी

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

सदन में पारित प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

Water prices increased in Chandigarh from today Chandigarh Water Charge 5% Increase

Chandigarh News: चंडीगढ़ में आज से पानी की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी पानी की दरों के हर स्लैब में हुई है। अब इसी माह से जल दर बढ़ जाएगी. फिलहाल शून्य से 15 लीटर पानी का बिल 3.15 रुपये है. 16 से 30 लीटर पानी के लिए 6.30 रुपये और 31 से 60 लीटर पानी के लिए 10.50 रुपये बिल भेजा जाता है, लेकिन अब इसमें पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने गृह सचिव नितिन कुमार को पत्र लिखकर इस बिल को आगे न बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का प्रस्ताव सदन में पारित हो चुका है. इसलिए एक अप्रैल से जल शुल्क नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। क्योंकि लोगों को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में दिया जाना है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने आज से पानी के दाम बढ़ा दिए हैं. सदन में पारित प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

वार्षिक वृद्धि नियम के कारण 1 अप्रैल से सभी श्रेणियों में कचरा संग्रहण शुल्क भी 5% बढ़ जाएगा। 

(For more Punjabi news apart from  Water prices increased in Chandigarh from today Chandigarh Water Charge 5% Increase , stay tuned to Rozana Spokesman)