Special Train from Chandigarh News: चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए 5 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पर्यटकों को 5 धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे.

Special train will run from Chandigarh to Ayodhya from July 5

Special Train from Chandigarh News: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने चंडीगढ़ से अयोध्या धाम यात्रा के लिए भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। RCTC की ओर से ट्रेन के सभी कोचों में थर्ड एसी लगाया जाएगा, जिसमें 2 श्रेणियां हैं। कम्फर्ट क्लास में यात्रा करने वाले दो और तीन यात्रियों के लिए किराया 22,240 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 20,015 रुपये तय किया गया है। स्टैंडर्ड क्लास में दो और तीन यात्रियों को 18,520 रुपये और अगर एक बच्चा शामिल है तो 16,670 रुपये चुकाने होंगे.

इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने बताया कि 5 जुलाई को पठानकोट, जालंधर, लुधियाना से चंडीगढ़ होते हुए विशेष पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें 7 रातें और 8 दिन शामिल हैं। इसके साथ ही पर्यटकों को 5 धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे.

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. यात्रियों को नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराया जाएगा। 5 जुलाई की सुबह ट्रेन पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली के बाद हरिद्वार से रवाना होगी। इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, अयोध्या धाम और प्रयागराज के विशेष तीर्थ स्थल भी शामिल हैं।

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

- यात्रा के बाद LTA  प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। 
- RCTC वेबसाइट और एजेंटों से बुकिंग की सुविधा।
- बुकिंग की सुविधा सेक्टर-34 स्थित आरसीटीसी हेड ऑफिस पर भी उपलब्ध है।
-कई छोटे स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा।
- यात्रा के दौरान परिवहन की सुविधा.
- रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान आवास की व्यवस्था.
- आरामदायक श्रेणी में एसी कमरा और मानक श्रेणी में नॉन एसी कमरा।
- भारत दर्शन ट्रेन में थर्ड एसी का टिकट तय।
- हर कोच में एक सुरक्षा गार्ड तैनात है।

(For more news apart from Special train will run from Chandigarh to Ayodhya from July 5, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)