Weather Update News: चंडीगढ़ में जमकर बरसे मेघ, पंजाब-हरियाणा में भी हुई बारिश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

इस दौरान पंचकूला और मोहाली जिलों में भी सुबह भारी बारिश हुई

Rain In Chandigarh, Rain In Punjab And Haryana News In Hindi

Weather Update News: मंगलवार को चंडीगढ़ और पंजाब सहित हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई है। वहीं इस दौरान पंचकूला और मोहाली जिलों में भी सुबह भारी बारिश हुई, जिससे उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिली है।

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की सामने आई रिपोर्टों के अनुसार, 21 मिमी बारिश दर्ज करने के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में मानसून के आगमन की घोषणा की, जिससे अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई है।

कुछ रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि चंडीगढ़ के आईएमडी कार्यालय ने रविवार को अगले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हैं। इसके साथ ही शहर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

अलर्ट के अनुसार, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंजाब के कुछ जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है।

ऐसे में आज चंडीगढ़ में लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं लोग कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में लोगों को इस दौरान बड़ी राहत मिली है।

(For more news apart from Rain In Chandigarh, Rain In Punjab And Haryana news in  hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)