पंजाब को केंद्र सरकार का एक और बड़ा झटका, कर्ज की सीमा में 18000 करोड़ की कटौती

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए करीब 800 करोड़ रुपये की राशि पहले ही रोक चुकी है.

Central government's another big blow to Punjab

चंडीगढ़: कर्ज में डूबे पंजाब को केंद्र सरकार ने एक और आर्थिक झटका दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पंजाब की उधारी सीमा में 18,000 करोड़ रुपए की कमी की है, जो आप सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। गौरतलब है कि लंबे समय से नया कर्ज लेकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चौपट किया जा रहा है. ऊपर से उधारी की सीमा घटाए जाने से पंजाब के तमाम रास्ते बंद होने लगे हैं. विवरण के अनुसार, पंजाब की सकल घरेलू उत्पाद के तीन प्रतिशत की उधार सीमा है, जो सालाना 39,000 करोड़ रुपये है।

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने अब पंजाब की वार्षिक उधारी सीमा को 18,000 करोड़ रुपये कम कर दिया है, जिसका अर्थ है कि अब पंजाब सरकार केवल 21,000 करोड़ रुपये सालाना उधार ले सकेगी। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है। केंद्र सरकार को डर है कि राज्य सरकार राज्य पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण को सालाना 3,000 करोड़ रुपये का योगदान बंद कर देगी। इसी तरह भारत सरकार ने पूंजीगत संपत्तियों के विकास के लिए दिए जाने वाले 2600 करोड़ रुपये के सालाना अनुदान पर भी रोक लगा दी है. पंजाब सरकार इस पैसे को सड़कों, फ्लाईओवर आदि के निर्माण पर खर्च करती है।

केंद्र सरकार ने इस फंड को बंद करने की वजह यह बताई है कि पंजाब सरकार 'पूंजीगत व्यय' के नियमों का उल्लंघन कर रही है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए करीब 800 करोड़ रुपये की राशि पहले ही रोक चुकी है. केंद्र ने आपत्ति जताई थी कि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम 'आम आदमी क्लिनिक' रखा गया था और इन इमारतों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर चिपकाई गई थी।