Chandigarh News: एनआरआइ की कार में अफीम रख, सात लाख वसूल रहा था कांस्टेबल, गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पुलिस ने बलविंदर और हरिंदर को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया, वहीं मामले में कार्रवाई जारी है।

Constable was collecting opium in NRI car, arrested news in hindi

Chandigarh News In Hindi: सेक्टर 17 थाना पुलिस ने वसूली के एक मासले में कांस्टेबल बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह एक एनआरआइ की गाड़ी में खुद ही अफीम रखकर उससे सात लाख रुपये की वसूली कर रहा था। पुलिस ने आरोपित कांस्टेबल से 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कांस्टेबल बलविंदर की एक साथी हरिंदर कौर को भी गिरफ्तार किया है। वह भी इसे साजिश में शामिल थी।

खास बात ये है कि हरिंदर पिछले छह साल से शिकायतकर्ता एनआरआइ के घर पर ही रहती थी। वह एनआरआइ की अच्छी मित्र थी, लेकिन उसी ने कांस्टेबल के साथ मिलकर पैसे ऐंठने की योजना बनाई। पुलिस ने बलविंदर और हरिंदर को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस को उनका दो दिन का रिमांड दिया है। इस मामले में करण और रिया नाम की एक युवती भी आरोपित है। ये दोनों फिलहाल फरार है और पुलिस आरोपितों से इनके बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) यानी वसूली और 61(2) यानी साजिश रचने के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सेक्टर-68 के रहने वाले जसपाल सिंह चीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अमेरिका में रहते हैं और दो मई को भारत आए थे। हरिंदर कौर छह साल से उनके घर की देखभाल कर रही थीं। 18 जुलाई को वे हरिंदर के साथ अपनी गाड़ी से सेक्टर-22 की मार्केट में शापिंग करने गए। उन्होंने किरण सिनेमा की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर दी। जब वे लौटे तो रात करीब 9.40 बजे दो शख्स उनके पास आए।

एक ने पुलिस की वर्दी पहनी थी, जिस पर बलविंदर सिंह नाम की प्लेट लगी थी। दूसरा शख्स सादे कपड़ों में था। बलविंदर ने कहा कि वे उनकी गाड़ी की तलाशी लेना चाहता है। उसने गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू कर दी, जबकि उसके साथ दूसरा शख्स उनकी वीडियो बना रहा था। चीमा को उन दोनों की हरकत पर कुछ शक हुआ। तभी उसने कहाँ से एक काले रंग का लिफाफा निकाला और उसे फाड़ दिया। उसमें कुछ पाउडर नुमा पदार्थ निकला, जिसे बलविंदर ने अफीम बताया।

वह कहने लगा कि उनके खिलाफ नशा तस्करी का बड़ा केस बनेगा। वह उन्हें धमकाने लगा, जबकि चीमा ने कहा कि ये पैकेट उनका नहीं है। इतने में चीमा के साथ मौजूद उनकी महिला मित्र हरिंदर ने पुलिसकर्मी से बातचीत शुरू कर दी और मौके पर अपनी एक सहेली रिया और उसके जीजा करण को मदद के लिए बुला लिया। वे कुछ देर बाद ही वहां आ गए। उन्होंने भी पुलिसकर्मी से चीमा को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह केस दर्ज करने की जिद पर अड़ा रहा।

(For More News Apart from Constable was collecting opium in NRI car, arrested news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)