Chandigarh Election: आज सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव, भाजपा के पास बहुमत!

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

आज निगम हाउस में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव होगा

Senior Deputy Mayor and Deputy Mayor elections today, BJP has majority!

Chandigarh Election news in hindi: सुप्रीम कोर्ट तक गए चंडीगढ़ मेयर चुनाव के घमासान के बाद आखिरकार कांग्रेस- आप गठबंधन के कुलदीप कुमार मेयर की कुर्सी पर बैठ गए है। वहीं उन्होंने कामकाज भी संभाल लिया। लेकिन आज आप के लिए बड़ी परीक्षा का दिन है, क्योंकि अब बारी है नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव की।

आज सोमवार सुबह 10 बजे निगम हाउस में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव होगा। इसके प्रिजाइडिंग अफसर मेयर कुलदीप कुमार होंगे। वहीं भाजपा का दावा है कि सोमवार को दोनों पदों पर उनके कैंडिडेट की जीत होगी। वहीं कांग्रेस-आप गठबंधन अपनी जीत के दावे कर रहा है। लेकिन अब से कुछ ही देर बाद इसको लेकर परिणाम साफ हो जाएगा।

वहीं मेयर कुलदीप कुमार का कहना है कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव पदों का चुनाव बिल्कुल पारदर्शिता से करवाएंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देंगे। वे भाजपा के मनोनीत पार्षद की तरह चुनाव में वोट इनवैलिड नहीं करेंगे।

बता दें कि सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा के कुलजीत सिंह का कांग्रेस- आप गठबंधन के गुरप्रीत सिंह गाबी से मुकाबला होगा। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा के राजिंद्र कुमार का गठबंधन प्रत्याशी निर्मला देवी से मुकाबला होगा।

खैर चुनाव से पहले जहां मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं अब देखना होगा की क्या चुनाव सही तरीके से हो पाते हैं या नहीं।

(For more news apart from Senior Deputy Mayor and Deputy Mayor elections today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)