चंडीगढ़ में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए युवक पर चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पीड़ित पर हमला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

Young man who came to fill petrol at petrol pump in Chandigarh attacked with knives, condition critical

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात 10 से 15 अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया है.

युवक की पहचान बंटी (35 वर्ष) निवासी डड्डूमाजरा के रूप में हुई है। पीड़ित पर हमला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया था और हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में उनकी कमर, पेट, पैर और हाथ पर चाकुओं से वार किए गए. बताया जा रहा है कि पेट पर चाकू से किए गए हमले से उनके शरीर के कुछ हिस्से पर चोट लग गई. इसके चलते उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस मामले में की जांच में लग रई है. पुलिस ने पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस ने रात में कई चिन्हित आरोपियों के घर पर छापेमारी की थी, लेकिन आरोपी घर पर मौजूद नहीं थे.