Punjab Budget 2024: हरपाल सिंह चीमा बोले, 'बजट में कोई नया टैक्स नहीं, यह जनता के पक्ष में', तो विरोधियों ने उठाए सवाल

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने जो वादे किये थे, उनमें से 85 फीसदी वादे पूरे हो गये हैं.

No new taxes imposed on people in Punjab Budget 2024 News In Hindi

 No new taxes imposed on people in Punjab Budget 2024 News In Hindi: भगवंत मान सरकार का तीसरा बजट पेश करने के बाद राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि "इस बजट में कोई भी नया टैक्स लोगों पर नहीं लगाया गया। यह बजट जनता के पक्ष में है. इस बजट में हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और खेती को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के उद्योग क्षेत्र को आगे ले जाने का रोडमैप दिया है। सभी वर्गों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने ये बजट तैयार किया है... वहीं बजट कलेक्शन पर उन्होंने कहा कि 13% टैक्स संग्रह बढ़ा है।"

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने जो वादे किये थे, उनमें से 85 फीसदी वादे पूरे हो गये हैं. जहां तक ​​एक बड़ी गारंटी बाकी है, वह भी जल्द ही पूरी हो जाएगी. हालाँकि, उन्होंने उस गारंटी का नाम नहीं बताया। वहीं, विपक्षी दल ने आज के बजट को खोखला बताया है. उनका कहना है कि बजट में कुछ भी नया नहीं है. सरकार ने राज्य को कर्ज में डुबा दिया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि विधानसभा में 1.20 घंटे तक चले भाषण में उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. 1080 करोड़ रुपये में खरीदे गये थर्मल प्लांट को सरकार की उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति के लिए 1072 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. हर घर तक राशन पहुंचाने के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. 800 मॉडल उचित मूल्य की दुकानें खोली जा रही हैं। उनकी सरकार ने वास्तविक कर्ज कम किया है, चार फीसदी कम हुआ है.

वित्त मंत्री ने कहा कि वह विभिन्न विभागों की कर चोरी रोककर राजस्व बढ़ाने में लगे हुए हैं. जीएसटी से लेकर एक्साइज तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने मीडिया को अकाली-भाजपा और कांग्रेस के समय के आंकड़े भी बताए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जीएसटी  कम था, लेकिन हमारी सरकार में यह तेजी से बढ़ा है.

प्रदेश की जनता के साथ हुआ धोखा : प्रताप सिंह बाजवा

नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है. इस सरकार के कारण राज्य कर्ज में डूब रहा है. पंजाब सरकार पर 2 साल में 67 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ गया है. हिमाचल और गुजरात चुनाव के दौरान पुरानी पेंशन योजना की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं दिया गया। महिलाओं को नकद राशि देने की घोषणा भी हवा-हवाई है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री का बंधक बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार पत्र दिया गया था, लेकिन जब उनसे इस संबंध में कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे पढ़ा गया है.

महिलाओं को धोखा देना : राजा वारिंग

कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि आज का बजट पूरी तरह से फर्जी है. इसमें किसी व्यक्ति विशेष के लिए कुछ नहीं है और न ही पंजाब के लिए. उन्होंने फरिश्ते, मेडिकल कॉलेज समेत कई चीजों पर सवाल उठाए. वारिंग ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला को एक रुपया भी नहीं दिया गया. आज का बजट बिल्कुल खोखला है. इसमें सिर्फ आंकड़े दिखाए गए, बाकी कुछ नहीं कहा गया.

(For more news apart from No new taxes imposed on people in Punjab Budget 2024 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)