बेअदबी मामला: राम रहीम की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

सौदा साध की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि 2015 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ...

Sacrilege case: Ram Rahim's petition will be heard in Punjab and Haryana High Court today

चंडीगढ़:  पंजाब में बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की याचिका पर आज  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. राम रहीम की ओर से दायर याचिका में पंजाब की विशेष जांच टीम (एसआईटी) पर भरोसे की कमी पर चिंता जताई गई है. साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

इससे पहले हाई कोर्ट ने राम रहीम को राहत देते हुए आदेश दिया था कि सीबीआई द्वारा जुटाए गए सबूत और दस्तावेज उन्हें एक हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराए जाएं. राम रहीम की तरफ से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि 2015 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मामला दर्ज हुआ था लेकिन पंजाब सरकार ने इसे सीबीआई से लेकर पंजाब पुलिस की एसआईटी कौ सौंप दिया था. मामले का ट्रायल पंजाब में चल रहा था जिसे बाद में चंडीगढ़ की जिला अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया.

याचिकाकर्ता ने जिला अदालत में एक आवेदन दायर कर  सीबीआई से उनके द्वारा हासिल किए गए सबूतों और दस्तावेजों को उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. 

राम रहीम  की ओर से दायर याचिका में हाई कोर्ट को बताया गया था कि जिला अदालत ने माना था कि एसआईटी ने सीबीआई द्वारा इकट्ठा किए गए दस्तावेज दिए थे, लेकिन राम रहीम ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि जो दस्तावेज और सबूत जुटाए गए वे उन्हें  नहीं किए गए हैं इन दस्तावेजों के बिना याचिकाकर्ता अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख पाएगा.  इसलिए वो इन सबूतों की जरूरत है.