चंडीगढ़ में मेट्रो लाइन बिछाने के लिए लेआउट तैयार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

अब दिसंबर 2023 तक फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.

Image: For representation purpose only.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मेट्रो लाइन बिछाने के लिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) द्वारा वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट (एएआर) और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत की गई है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेश की गई।

इसमें चंडीगढ़ के अलावा पंजाब और हरियाणा सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे. मुलाकात के दौरान चंडीगढ़ में बनने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा हुई. अब दिसंबर 2023 तक फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.

तीन शहरों चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में बनने वाली मेट्रो लाइनों में अधिकतम क्षेत्र को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के मुताबिक पहले चरण में बिछाई जाने वाली इस लाइन की कुल लंबाई 79.5 किमी है.