Chandigarh Police News: वेतन घोटाले में फंसा 200 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

जांच में पता चला कि 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खाते में अतिरिक्त वेतन जमा कर घोटाला किया गया।

Promotion of 200 policemen caught in salary scam

Chandigarh Police News In Hindi: चंडीगढ़ पुलिस ने करोड़ों रुपये के वेतन घोटाले में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। वेतन घोटाले के चलते करीब 200 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन रुका हुआ है। जिन पुलिसकर्मियों की इसमें कोई भूमिका नहीं थी, उनमें सिपाही से लेकर ए.एस.आई तक शामिल है, जो अपने प्रमोशन के लिए उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे है।

मुख्यालय में वेतन शाखा में तैनात जवानों ने अतिरिक्त पैसे चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। अगले महीने भेजा गया अतिरिक्त पैसा काट लिया गया। पुलिसवालों का कहना है कि उनकी गलती क्या है, उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्होंने ज्यादा पैसे क्यों भेजे, पुलिसकर्मी 2021 से प्रमोशन का इंतजार कर रहे है।

वहीं नए डी.जी.पी सुरेंद्र सिंह यादव के आने के बाद पुलिसकर्मियों में तरक्की की उम्मीद जगी है। वेतन घोटाले के कारण जिस युवक की नहीं हुई पदोन्नति, डी.जी.पी. उन्होंने कहा कि वेतन घोटाले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, वे फील्ड में काम कर रहे हैं। मामले में कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर आरोप पत्र पेश होने के बावजूद उनकी प्रगति अवरुद्ध हो गयी है।

पुलिस महानिदेशक उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द प्रमोशन देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने मामले की जांच की स्थिति पूछी है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनके जूनियर पुलिस कर्मियों को प्रोन्नति दी गयी है। अब आखिरी उम्मीद डीजीपी से है।

वहीं जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साढ़े तीन साल में 1.1 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इसके बाद मामले में एसआईटी का गठन किया गया. फरवरी 2020 में सेक्टर-3 थाने में रुपयों के घोटाले को लेकर केस दर्ज हुआ था। आला अधिकारियों ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। जांच में पता चला कि 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खाते में अतिरिक्त वेतन जमा कर घोटाला किया गया।

खैर इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां करने के बाद मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं।

(For more news apart from Promotion of 200 policemen caught in salary scam news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)