Chandigarh News: शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर चंडीगढ़, पंजाब को मिला ये स्थान, पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

इससे पहले वर्ष 2020-21 में चंडीगढ़ को पहला स्थान मिला था।

Chandigarh ranks second in the field of education

Chandigarh Education News: भारत सरकार के नीति आयोग की ओर से साल 2023-24 के शिक्षा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक शिक्षा के क्षेत्र में चंडीगढ़ 84 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके साथ ही दिल्ली 85 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. ये दोनों केंद्र शासित प्रदेश हैं. वहीं अगर राज्यों की बात करें तो केरल ने 82 अंकों के साथ ओवरऑल तीसरा और राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।

इससे पहले वर्ष 2020-21 में चंडीगढ़ को पहला स्थान मिला था। नीति आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, चंडीगढ़ में माध्यमिक स्तर तक स्कूल छोड़ने की औसत वार्षिक दर 0% है। जबकि उच्च माध्यमिक स्तर तक नामांकन अनुपात 81.7 फीसदी रहा है. चंडीगढ़ में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में शिक्षा दर 90.7 प्रतिशत दर्ज की गई है।

चंडीगढ़ में 100 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर हैं। जबकि कक्षा 9 और 10 के लिए 99.1% प्रशिक्षित शिक्षक हैं। शिक्षकों के अनुपात की बात करें तो चंडीगढ़ में हर 12 छात्रों पर एक शिक्षक है। हरियाणा 77 अंकों के साथ राज्यों में दूसरे और केंद्र शासित प्रदेशों में चौथे स्थान पर है। हिमाचल ने भी कुल 77 अंक हासिल किए हैं। वह दूसरे और चौथे स्थान पर भी हैं। जबकि पंजाब 75 अंकों के साथ राज्यों में पांचवें और कुल मिलाकर सातवें स्थान पर है।

बिहार सबसे खराब स्थिति में

सबसे खराब स्थिति बिहार की है. जिसे मात्र 32 अंक मिले। नीति आयोग द्वारा छह राज्यों को रेड जोन में रखा गया है। बिहार के बाद 40 अंकों के साथ ओडिशा, 40 अंकों के साथ मेघालय, 41 अंकों के साथ असम और 46 अंकों के साथ मध्य प्रदेश है।

(For more news apart from Chandigarh News: Chandigarh, Punjab got this position at second place in the field of education, stay tuned to Rozana Spokesman)