PGI चंडीगढ़ के नेहरू अस्पताल में लगी आग; मरीजों को किया गया शिफ्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

Fire erupts in PGI's Nehru hospital, patients safely evacuated

चंडीगढ़:  पीजीआई चंडीगढ़ के नेहरू अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई. आग की शुुरुआत अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस से हुई और देखते ही देखते आग तेजी से पांचों मंजिलों तक फैल गई और धुएं का गुब्बार बन गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के संजीव कोहली ने कहा, ''हमें सूचना मिली कि नेहरू अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग गई है. हम मौके पर पहुंचे और स्थिति अब नियंत्रण में है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. अस्पताल के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है”। पीजीआई ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

वहीं आग लगने के बाद मरीजों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. विवेक लाल ने बताया कि कंप्यूटर रूम में आग लगी थी. अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी तत्परता दिखाई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. स्थिति नियंत्रण में है और बहाली का काम चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड को दोपहर करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. अस्पताल के सभी सुरक्षा गार्डों ने आपातकालीन निकास को बंद कर दिया था। आग लगने के बाद इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और गायनी वार्ड में धुआं फैल गया था.