Chandigarh news:  चंडीगढ़ शहर में आज कई जगहों पर बिजली कट, पानी की सप्लाई भी होगी प्रभावित

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

सेक्टर-21, 23, 33, 34, 35, 45, 52, 61, जेडब्ल्यू मैरियट होटल के कुछ हिस्सों में सुबह 10 से साढ़े चार बजे के बीच बिजली प्रभावित रहेगी।

Electricity cut at many places in Chandigarh city today news in hindi

Chandigarh news:  चंडीगढ़ शहर में ऐसी ही कोई जगह होगी जहां बिजली के कट लगते हो। वहीं आज शहर में कई जगहों पर कट लगेगा। जिसको लेकर विभाग ने जानकारी साझा की है। बता दें कि आज शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है।

चंडीगढ़ यूटी प्रशासन के बिजली विभाग के अनुसार जरूरी मरम्मत के कार्यों की वजह से लगभग आधे शहर में दिन के समय कुछ घंटों के लिए बिजली प्रभावित रह सकती है। वहीं, नगर निगम ने सूचना जारी की है कि शुक्रवार को शाम को पानी की सप्लाई भी प्रभावित रह सकती है। ऐसे में लोग इसको लेकर ज्यादा परेशान न हो।

शहर के किन इलाकों में बिजली रहेगी प्रभावित

बिजली विभाग के अनुसार शुक्रवार को सेक्टर-2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 19, 22, 27, 32, 47 के कई हिस्से, कमर्शियल एरिया-26, सेक्टर-26 का पुलिस स्टेशन और पुलिस कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र फेज- 2, हाईकोर्ट बिल्डिंग, कालीबाड़ी मंदिर-47, गांव-रायपुर, मक्खन माजरा, हल्लोमाजरा, बहलाना, आईटीबीपी बहलाना, गांव मलोया, आईएमटी बिल्डिंग-39, मलोया कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 का पोल्ट्री फार्म, एसटीपी, गांव रायपुर कलां, मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स, गोविंदपुरा, सुभाष नगर, मनीमाजरा की पुरानी और नई इंदिरा कॉलोनी के कुछ हिस्सों में सुबह 10 से शाम चार बजे

वहीं इस दौरान सेक्टर-21, 23, 33, 34, 35, 45, 52, 61, जेडब्ल्यू मैरियट होटल, गांव कजहेड़ी और बुड़ैल के कुछ हिस्सों में सुबह 10 से साढ़े चार बजे के बीच बिजली प्रभावित रहेगी।

शाम को पानी की सप्लाई होगी प्रभावित

गौर हो कि इस दौरान शहर में कई जगहों पर पानी की सप्लाई भी प्रभावित होगी। शुक्रवार को शहर में शाम की पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक खरड़ से मोरिंडा तक 66 केवी लाइन के तत्काल बिजली आपूर्ति कार्य के कारण सक्षम प्राधिकारी द्वारा 12 अप्रैल को शटडाउन की अनुमति दी गई है। इस शटडाउन के दौरान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वाटर वर्क्स कजौली से फेज-1 से 6 के माध्यम से सेक्टर-39 स्थित वाटर वर्क्स तक रॉ पानी की पंपिंग नहीं होगी। इसकी वजह से शुक्रवार को सुबह की सप्लाई फुल प्रेशर में 3:30 बजे सुबह 9 बजे तक शाम की आपूर्ति लो प्रेशर में शा से रात 8 बजे तक होगी।

(For more news apart from Electricity cut at many places in Chandigarh city today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)