Chandigarh News: चंडीगढ़ में नहीं मिलेगा मुफ्त पानी, 24 घंटे सप्लाई के चलते प्रशासक ने लिया फैसला

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पहले 16 से 30 लीटर की कीमत 6.30 रुपये थी, अब यह बढ़कर 6.62 रुपये हो गयी है.

Free water will not be available in Chandigarh News In Hindi

Chandigarh News: चंडीगढ़ में फ्री पानी की जगह 1 अप्रैल से पानी के दाम बढ़ गए हैं। चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बढ़ी कीमतों पर मुहर लगा दी है. अब ये बिल बढ़ी हुई कीमतों के हिसाब से ही आएगा. घर के लिए जो पहले 15 लीटर तक 3.15 रुपये था, वह अब बढ़कर 3.31 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है।

पहले 16 से 30 किलो लीटर की कीमत 6.30 रुपये थी, अब यह बढ़कर 6.62 रुपये हो गयी है. 31 से 60 लीटर  के लिए जो कीमत 10.50 रुपये थी, उसे अब 11.03 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह 60 लीटर से ऊपर के लिए जो चार्ज 21 रुपये था, उसे बढ़ाकर 22.05 रुपये कर दिया गया है.

24 घंटे जल स्पलाई प्रोजेक्ट के लिए लिया गया कर्जा 

चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार ने चंडीगढ़ में 24 घंटे जल आपूर्ति के लिए नगर निगम को 68 मिलियन यूरो की राशि दी है। जिसमें से 48.83 मिलियन यूरो का लोन है और 11.38 मिलियन यूरो का अनुदान जारी किया गया है.

 समझौते के मुताबिक इसका भुगतान 30 अलग-अलग किस्तों में किया जाना है. यह किस्त हर 6 महीने में चुकानी होगी. अगर इसका भुगतान नहीं किया गया तो इस पर ब्याज भी देना होगा. इसलिए मुफ्त पानी देना संभव नहीं है।

19.70 करोड़ रुपये का होगा नुकसान

प्रशासन ने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने की रिपोर्ट भी तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक शहर में करीब 164926 पानी के कनेक्शन हैं. इन्हें प्रति माह 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने से नगर निगम को करीब 19.70 करोड़ रुपये का घाटा होगा. इसमें जल हानि के लिए लगभग 16.42 करोड़ रुपये और सीवेज उपकर के लिए लगभग 3.28 करोड़ रुपये का नुकसान शामिल है। इसलिए मुफ्त पानी देना संभव नहीं है।

चंडीगढ़ नगर निगम अपने खर्चों को पूरा करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन से मिलने वाले अनुदान पर निर्भर है। नगर निगम को पानी के बिल, प्रॉपर्टी टैक्स, सरकारी भवनों के किराये और पार्किंग से ही आय होती है।

(For more news apart from Free water will not be available in Chandigarh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)