Chandigarh News: 2829 और सरकारी घरों में सोलर प्लांट लगने का रास्ता हुआ साफ

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

अभी 66 मैगावॉट बिजली जेनरेट हो रही सोलर प्लांट के जरिए

Path cleared for installation of solar plants in 2829 more govt houses news in hindi

Chandigarh News In Hindi: चंडीगढ़ में करीब 2829 और सरकारी मकानों में सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट लगने के रास्ता साफ हो गया है। दरअसल इन घरों को विवाद ये था कि इनमें लोढ बढ़ाने को लेकर मामला चल रहा था।

जिसमें अब इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की तरफ से स्थिती साफ कर दी है जिसके बाद चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) इन बचे हुए 2829 सरकारी घरों में भी सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू करेगी।

प्रत्येक घर में करीब 2-2 किलोवॉट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे जिससे सभी घरों से मिलाकर करीब 5 मैगावॉट बिजली जेनरेट हो सकेगी। इससे पहले क्रेस्ट की तरफ से शहर के करीब 2782 सरकारी घरों में प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया था और यह 30 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इन सभी घरों को मिलाकर करीब 8 मैगावॉट की बिजली सोलर के जरिए यहां पर बन पाएगी।

अभी करीब 66 मैगावॉट बिजली

चंडीगढ़ में अभी तक करीब 66 मैगावॉट बिजली सोलर एनर्जी के जरिए हर रोज जेनरेट की जा रही है। दिसंबर तक प्रशासन को 75 मैगावॉट का टारगेट अचीव करना है जिसके लिए सेक्टर-39 के वाटर वर्क्स में करीब तीन मैगावॉट के सोलर फ्लोटिंग पावर प्लांट और सरकारी घरों में लगने वाले ये करीब 8 मैगावॉट के प्लांट लगाए जाने हैं।

(For more news apart from Path cleared for installation of solar plants in 2829 more government houses news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)