Chandigarh News: अलग-अलग विभागों की 252 ऑनलाइन सर्विस अब सिंगल विंडो पर

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

आप प्रशासन की वेबसाइट eservices.chd.gov. in पर जाकर ये सुविधा ले सकते हैं।

Chandigarh News: 252 online services of different departments now on single window

Chandigarh News: गाड़ी की रजिस्ट्रेशन करवानी है, बुकिंग या फिर प्रॉपर्टी ट्रांसफर से जुड़े काम। इसके लिए चंडीगढ़ में आपको अलग अलग विभागों की वेबसाइट में ऑनलाइन लिंक ढूंढने की जरूरत नहीं बल्कि प्रशासन ने इसके लिए एक ही सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया है जहां पर सभी विभागों की ऑनलाइन सर्विसेज को जोड़ दिया गया है। 

आप प्रशासन की वेबसाइट eservices.chd.gov. in पर जाकर ये सुविधा ले सकते हैं। दरअसल लोगों को अभी ये समस्या आती थी कि एक विभाग की ऑनलाइन सर्विस के लिए किसी पोर्टल में तो दूसरी सर्विस के लिए किसी दूसरे डिपार्टमेंट की वेबसाइट में ऑनलाइन लिंक ढूंढने पड़ते थे। सर्विस के लिए कितना खर्चा होगा, क्या तय सीमा है सर्विस पूरी करने की इसको लेकर जानकारी भी अलग अलग जगहों से मिलती थी। लेकिन इसको अब ये एक ही पोर्टल में सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी में जाने के लिए आपने ऑनलाइन बुकिंग करवानी है तो इसके लिए इस पोर्टल से भी एप्लाई कर सकते हैं और आरएलए की वेबसाइट के जरिए बुकिंग के लिए क्या प्रोसिजर है उसको लेकर भी जानकारी यहीं मिल जाएगी।

 नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की तरफ से इस पोर्टल को तैयार किया गया है। चंडीगढ़ में राइट टू सर्विस को भी नोटिफाई किया जा चुका है इसलिए किस विभाग की किस सर्विस के लिए कितना टाइम लगेगा ये दिन भी तय है।

• 25 विभागों की पोर्टल में 252 सर्विसेज...

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की 10, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की 24, टूरिज्म डिपार्टमेंट की 2, डिप्टी कमिश्नर ऑफिस की 19, एक्साइज एंड टेक्सेशन की 26, इस्टेट ऑफिस की 25, सीएचबी की 8, सीपीसीसी की 18, एजूकेशन डिपार्टमेंट की 11, हेल्थ डिपार्टमेंट की 6, व अन्य विभागों की भी इसी तरह से सर्विसेज को इससे जोड़ा गया है। इसके अलावा आरएलए, हॉस्पिटल के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट वगैरह की सुविधा भी यहीं से मिल सकेगी।

(For more news apart from Chandigarh News: 252 online services of different departments now on single window, Lalu Yadav's attack on BJP, stay tuned to Rozana Spokesman)