CTU में कंडक्टर के 131 और चालक के 46 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

दोनों पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.

Recruitment will be done on 131 posts of conductor and 46 posts of driver in CTU,
Recruitment will be done on 131 posts of conductor and 46 posts of driver in CTU,

चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग सीधी भर्ती के जरिए कंडक्टर और ड्राइवर की भर्ती करने जा रहा है. निदेशक परिवहन कार्यालय ने इस संबंध में विज्ञापन जारी किया है। 10 अप्रैल आवेदन करने की आखिरी तारीख है जबकि 15 अप्रैल फीस जमा करने की आखिरी तारीख है. इस भर्ती के तहत 46 ड्राइवर और 131 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक इन पदों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। दोनों पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.chdctu.gov.in पर जा सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता, आयु, ऊपरी आयु सीमा में छूट आदि की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

चालक भर्ती के तहत 19 पद सामान्य वर्ग के हैं और 3 पद भूतपूर्व सैनिक, डीएसएम श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। इस प्रकार इस श्रेणी में कुल 22 पद हैं। SC में कुल 8 पद हैं, जिनमें से एक भूतपूर्व सैनिक, DSM श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है। कुल 12 ओबीसी सीटों में से एक भूतपूर्व सैनिक, डीएसएम श्रेणी के लिए है। जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के सभी चार पद भूतपूर्व सैनिकों, DSM श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

कंडक्टरों की भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के कुल 61 पद हैं, जिनमें से 7 पूर्व सैनिक, DSM श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 23 पदों में से 3 पद भूतपूर्व सैनिक, DSM श्रेणी के हैं, ओबीसी वर्ग के 35 पदों में से 4 पद भूतपूर्व सैनिक, DSM श्रेणी के हैं और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के सभी 12 पद भूतपूर्व सैनिकों के हैं , और DSM श्रेणी के लिए है ।