Chandigarh Airport Gold News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर करीब 1 करोड़ का सोना बरामद

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये है.

About 1 crore gold recovered at Chandigarh airport News in Hindi

Chandigarh Airport Gold Recovered News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग लुधियाना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.  एयरपोर्ट से दुबई से चंडीगढ़ आई फ्लाइट में एक शख्स को पगड़ी में सोने का पाउडर छिपाकर ले जाते हुए एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। बरामद सोने का वजन 2276 ग्राम है और इसकी शुद्धता 24 कैरेट है।

PSEB 10th Result News: छात्रों का इंतजार खत्म; पंजाब बोर्ड कल जारी करेगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये है. विभाग ने सोना जब्त करने के साथ ही उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है कि सोना कहां दिया जाना था. इसके साथ ही विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि पहले कितना सोना लाया गया है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

आपको बता दें कि यह कार्रवाई तब की गई जब उसे ग्रीन चैनल से गुजरते वक्त पकड़ा गया. ग्रीन चैनल पार करते समय विभाग के अधिकारियों को संदेह हुआ कि पगड़ी कुछ ज्यादा बड़ी है और जिस तरह से इसे बांधा गया था, उससे विभाग को संदेह हुआ. विभाग के अधिकारियों ने जब जांच की तो पता चला कि पगड़ीधारी शख्स ने सोने को पाउडर के रूप में चार पाउच में छिपाकर रखा था. जांच के बाद यह सोना बरामद किया गया.

(For more news apart from  About 1 crore gold recovered at Chandigarh airport News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)