Verka Dairy Plant: वेरका डेयरी प्लांट के डिप्टी मैनेजर पर रिश्वत मामले में चलेगा मुकदमा

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

मामले को लेकर ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि आरोपी डिप्टी मैनेजर लगातार परेशान कर रहा है .

Chandigarh news Deputy manager of Verka Dairy Plant will be prosecuted in bribery case.

Verka Dairy Plant: चंडीगढ़- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को रिश्वत मामले में गिरफ्तार वेरका डेयरी प्लांट मोहाली के डिप्टी मैनेजर अशीम कुमार सेन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने नवंबर 2023 में आरोपी डिप्टी मैनेजर को एक ठेकेदार से 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ठेकेदार की शिकायत पर एंटी करप्शन विंग ने केस दर्ज किया था।

मामले को लेकर ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि आरोपी डिप्टी मैनेजर लगातार परेशान कर रहा है और पैसे की मांग कर रहा है. उनकी फर्म को प्लांट में जनशक्ति और सुरक्षा प्रदान करने का ठेका दिया गया था, आरोपी ने रिश्वत की रकम नहीं देने पर ठेका रद्द करने की धमकी दी थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था, अब कोर्ट ने मुकदमे की मंजूरी दे दी है. 

साथ ही, अनुमोदन अधिकारी ने पंजाब मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक कमल कुमार गर्ग का नाम गवाहों की सूची में जोड़ने के लिए सीबीआई के आवेदन को स्वीकार कर लिया। सीबीआई ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रासायनिक जांच रिपोर्ट भी अदालत में पेश की है और गवाहों की सूची में नई दिल्ली सीएफएसएल को भी शामिल किया है। सरकार से विशेषज्ञ वैज्ञानिक का नाम जोड़ने की अनुमति मांगी.

(For More News Apart from Chandigarh news Deputy manager of Verka Dairy Plant will be prosecuted in bribery case, Stay Tuned To Rozana Spokesman)