Chandigarh News: मानसून सीजन के लिए तैयारियां तेज, प्रशासक के सलाहकार ने ली अधिकारियों की बैठक

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

ताकि मानसून सीजन के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े।

Preparations for monsoon season Chandigarh News in hindi

Chandigarh News In Hindi: चंडीगढ में मानसून सीजन के लिए तैयारियां तेज हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन ने बैठक भी की और विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर अवगत भी करवाया। ताकि मानसून सीजन के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े।

मानसून सीजन के लिए तैयारियों को लेकर बैठक

बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ में मानसून सीजन के लिए तैयारियों के संबंध में चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा ने मानसून सीजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं इस दौरान संभावित बाढ़ और जलभराव की समस्याओं को कम करने के साथ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा ने कई विषयों पर चर्चा भी की।

कई विभागों के अधिकारी बैठक हुए शामिल

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में सलाहकार ने जुलाई, 2023 में बाढ़ की स्थिति की गलतियों से बचने के लिए नगर निगम, इंजीनियरिंग विभाग, वन विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और यातायात पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा सावधानीपूर्वक योजना बनाने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रभाव से कार्य किया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े।

गौर हो कि इस दौरान बैठक में तूफानी नालों की सफाई युद्ध स्तर पर की जाने को लेकर भी चर्चा की गई और पहली जुलाई से पहले इन्हें पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

(For more news apart from Preparations for monsoon season Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)