कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सोनी की मांगी मेडिकल रिपोर्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

सोनी विजिलेंस 7.96 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाई थी, उन्हें 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था.

OP Soni

Chnadigarh: पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि विजिलेंस द्वारा दर्ज किया गया मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित हो गया है और पहली सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से सोनी की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने जेल अधीक्षक को गुरु नानक देव अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ से मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट लेकर पेश करने का आदेश दिया है.

बता दें कि सोनी विजिलेंस 7.96 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाई थी, उन्हें 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था. मेडिकल ग्राउंड के आधार पर दाखिल जमानत अर्जी भी कोर्ट ने खारिज कर दी है.