पंजाब रोडवेज, PRTC के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

हड़ताल के कारण राज्य के फाजिल्का और लुधियाना समेत विभिन्न बस अड्डों पर कई यात्रियों को परेशानी हुई।

Contract employees of Punjab Roadways, PRTC on strike

चंडीगढ़: पंजाब में रोडवेज, पीआरटीसी-पनबस के संविदा कर्मचारी वेतन में बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर से चक्का जाम कर दिया है. प्रदेश में आज कई जगहों पर रोडवेज बसें नहीं चल रही हैं. इससे बस यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा लगातार मीटिंग का समय बढ़ाए जाने से रोडवेज कर्मचारी नाराज हैं. हड़ताल के कारण राज्य के फाजिल्का और लुधियाना समेत विभिन्न बस अड्डों पर कई यात्रियों को परेशानी हुई।

पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी निविदा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि वे वेतन में पांच प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के वादे को लागू नहीं करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की लगभग 2,500 बसें सड़कों से नदारद रहीं।

सिंह के मुताबिक, लगभग सात हजार संविदा कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं और राज्य के स्वामित्व वाले परिवहन उपक्रम के केवल नियमित कर्मचारी ही काम पर पहुंचे हैं।

हड़ताल के आह्वान से अनभिज्ञ यात्रियों को राज्य के कई हिस्सों में असुविधा का सामना करना पड़ा। अमृतसर जाने के लिए लुधियाना बस स्टैंड पर इंतजार कर रही एक महिला ने कहा, "मैं आधे घंटे से अधिक समय से सरकारी स्वामित्व वाली बस का इंतजार कर रही हूं।" राज्य के सभी 27 बस डिपो पर कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।