Chandigarh Weather News: बारिश नहीं होने से शहर बढ़ने लगा पारा सामान्य से ज्यादा हुआ तापमान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं, मौसम रहेगा साफ, निकलेगी धूप

Due To Lack Of Rain The Temperature Started Rising In The Chandigarh City News In Hindi

Chandigarh Weather News In Hindi: शहर में बारिश नहीं होने की वजह से अधिकतम तापमान अब धीरे- धीरे बढ़ने लगा है। वीरवार को तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया। सुबह बूंदाबांदी हुई लेकिन दोपहर में तेज धूप रही। अब आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी।

चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई।

इस दौरान महज 0.5 एमएम पानी ही आसमान से बरसा। इस सीजन में 1 जून से लेकर अब तक 711.9 एमएम बारिश हो चुकी है। हालांकि, यह अभी भी सामान्य से 13 फीसदी कम है। मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को कुछ देर के लिए हल्के बादल छा सकते हैं लेकिन ज्यादातर समय मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

(For more news apart from Due To Lack Of Rain The Temperature Started Rising In The Chandigarh City news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)