Chandigarh Dry Day News : चंडीगढ़ में कल से 25 मई तक रहेगा ड्राई डे, फिर 30 और एक जून को भी...

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

चंडीगढ़ में ड्राई डे 23 मई शाम छह बजे से 25 मई शाम छह बजे तक रहेगा।

dry day in Chandigarh from tomorrow till 25th May

Chandigarh Dry Day News in Hindi: चंडीगढ़ में 1 जून को लोकसभा चुनाव है। ऐसे में शहर में प्रशासन की और से सभी तैयारियां तेज कर दी गई है। ताकि शहर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया जा सके।

वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंडीगढ़ ने भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के दौरान ड्राई डे की घोषणा की है।

आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ और अंतरराज्यीय सीमाओं पर निर्दिष्ट क्षेत्रों में सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। हरियाणा के पंचकूला में चुनाव के कारण भी चंडीगढ़ में ड्राई डे 23 मई शाम छह बजे से 25 मई शाम छह बजे तक रहेगा।

वहीं इसके बाद ड्राई डे 30 मई की शाम से एक जून की शाम छह बजे तक रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक ड्राई डे के दौरान किसी भी होटल, रेस्तरां, शराबखाने, क्लब, सामुदायिक केंद्र, सीएसडी कैंटीन, दुकानों या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान पर भी शराब नहीं परोसी जाएगी।

वहीं इसको लेकर प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारियां कर ली है, कि अगर इस दौरान किसी के द्वारा इन निर्देशों की अवहेलना की जाती है तो प्रशासन उन पर कार्रवाई करेगा।

(For more news apart from dry day in Chandigarh from tomorrow till 25th May News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)