Gurdas MaanNews:हाई कोर्ट ने गुरदास मान को नोटिस किया जारी, जाने क्या है पूरा मामला!

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पुलिस ने कहा कि इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं और पुलिस ने 26 अगस्त 2021 को नकोदर थाने में मामला दर्ज किया।

High Court issues notice to Gurdas Maannews in hindi

Gurdas Maan News Hindi:पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप मोदगिल की बेंच ने सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पंजाबी गायक गुरदास मान को नोटिस जारी किया है।

साल 2021 में नकोदर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गुरदास मान ने लाडी शाह को तीसरे गुरु अमरदास जी का वंशज बताया था और इस संबंध में एक वीडियो वायरल होने के बाद एक सिख संगठन से जुड़े हरजिंदर सिंह जिंदा और सदोक ने शिकायत की थी। पुलिस ने कहा कि इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं और पुलिस ने 26 अगस्त 2021 को नकोदर थाने में मामला दर्ज किया।

हालांकि गुरदास मान को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। जिंदा के वकील रमनदीप सिंह ने अब हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि इस मामले में पुलिस ने निचली अदालत में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसे चुनौती दी गई लेकिन निचली अदालत ने तथ्यों पर विचार किए बिना कैंसिलेशन रिपोर्ट स्वीकार कर ली।

उन्होंने हाई कोर्ट में दलील दी कि गुरदास मान ने माफी मांगते हुए भी माना था कि उन्होंने लाडी शाह के बारे में कुछ कहा था, लेकिन धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला होने के बावजूद निचली अदालत ने सुनवाई नहीं की। इसलिए कैंसिलेशन रिपोर्ट को रद्द करने की मांग वाली अर्जी को रद्द करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द किया जाए और मामले की सुनवाई निचली अदालत में की जाए।

(For more news apart from High Court issues notice to Gurdas Maan News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)