Punjab News: महिला ट्रांसजेंडर ने कांस्टेबल पद के लिए किया आवेदन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

ऑनलाइन आवेदन में महिला कॉलम में सौरव ट्रांसजेंडर लिखा गया है।

photo

चंडीगढ़: देश की पहली ट्रांसजेंडर सौरव किट्टू टांक ने चंडीगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया है. चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस विभाग से गुहार लगाने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली तो उन्होंने अपने हक की लड़ाई के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

हाईकोर्ट ने सौरव को अर्जी दाखिल करने का आदेश देकर चंडीगढ़ प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है. चंडीगढ़ पुलिस ऑनलाइन आवेदन पत्र में दो कॉलम हैं, पुरुष और महिला। ऑनलाइन आवेदन में महिला कॉलम में सौरव ट्रांसजेंडर लिखा गया है।

सौरव ने बताया कि 20 मई 2023 को चंडीगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर आवेदन के लिए विज्ञापन निकला था. जब उन्होंने पुलिस को आवेदन देने की कोशिश की, तो उन्हें पता चला कि ट्रांसजेंडरों के लिए कोई कॉलम नहीं था। इसमें केवल पुरुष और महिला के लिए आवेदक का कॉलम था।

2 जून 2023 को सौरव ने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर चंडीगढ़ प्रशासन से अपील की. दोनों पक्षों से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद हाई कोर्ट ने यह रुख अपनाया. सौरव ने वकील रैना गोदरा के ऑफिस से संपर्क किया. उनके वकीलों में अभिमन्यु बालयान, नील रॉबर्ट और पूजा पांडे शामिल थे।

21 जून 2023 को मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस विक्रम अग्रवाल के सामने पेश किया गया. जांच में पाया गया कि याची पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने को इच्छुक एवं सक्षम है।

सौरव किट्टू का जन्म सेक्टर-52 में हुआ था। सौरव के माता-पिता परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करते थे। 16 साल की उम्र में जब सौरव को पता चला कि वह एक ट्रांसजेंडर है तो उन्होंने परिवार के ताने पर अपना परिवार छोड़ दिया और सेक्टर-13 के मनीमाजरा मंगलमुखी किन्नर डेरा में रहने लगे।

सौरव ने बताया कि अक्टूबर 2020 में उन्होंने लद्दाख स्थित वर्जिन पीक को फतह किया था. किट्टू 6,000 फीट की ऊंचाई फतह करने वाली देश की पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं। किट्टू ने कहा- अगर मैं छह हजार फीट फतह कर सकता हूं तो क्या मैं पुलिस वाला नहीं बन सकता?