Chandigarh Bribe News: रिश्वत लेने के मामले में सब-इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

विभाग की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर ए.एस.आई. बर्खास्त कर दिया गया।

3 policemen including SI dismissed for taking bribe news in hindi

Chandigarh Bribe News In Hindi: चंडीगढ़ में रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने एक सब-इंस्पेक्टर समेत 2 एएसआई को बर्खास्त कर दिया है। जिसमें सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, एएसआई हरमीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह शामिल हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले एक मामले में समय पर चालान जमा नहीं करने पर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को लाइन हाजिर और सब इंस्पेक्टर समर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था।

Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में 1 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा

अप्रैल माह में सेक्टर 17 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह और पीओ सेल में तैनात हरमीत सिंह हर्षवर्द्धन को रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की ओर से दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी। जिसके बाद पुलिस विभाग ने जांच पूरी होने के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया।

11 माह से अनुपस्थित 

एएसआई परमजीत सिंह सेक्टर 34 थाने में तैनात थे लेकिन 18 जुलाई 2023 से अनुपस्थित थे। इसके बाद कार्रवाई हुई और उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गयी। विभाग की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर ए.एस.आई. बर्खास्त कर दिया गया।

(For more news apart from 3 policemen including SI dismissed for taking bribe News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)