यौन उत्पीड़न मामला: पूर्व मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला के फोन रिकॉर्ड बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

अब एस.आई.टी टीम इस केस की चार्जशीट तैयार करने में जुटी गई है.

Former Haryana Sports Minister Sandeep Singh

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में नया मोड़ आ गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने जूनियर महिला कोच का फोन डेटा रिकवर कर लिया है. पुलिस को फोन से चैट रिकॉर्ड मिले, जिसके आधार पर एस.आई.टी. ने मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच से पूछताछ की है। मोबाइल डेटा में कुछ नए नाम भी सामने आए हैं, ये वो लोग हैं जिनका नाम जूनियर महिला कोच ने पुलिस पूछताछ के दौरान लिया था.

चंडीगढ़ पुलिस के एसआईटी ने भी इन लोगों को सेक्टर-26 थाने में भी बुलाया है और कई सवालों के जवाब भी मांगे हैं. इस पूरे विवाद में चंडीगढ़ एस.आई.टी. टीम ने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे. चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम संदीप सिंह के 2 मोबाइल फोन की जांच कर रही थी. महिला कोच ने संदीप सिंह पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट करने का आरोप लगाया है. टीम ने इस चैट को रिकवर कर लिया है और मामले की जांच की है.

चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में अब और देरी नहीं करना चाहती. इसलिए पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच के बाद विस्तृत आरोप पत्र तैयार किया है. चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब एस.आई.टी टीम इस केस की चार्जशीट तैयार करने में जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो पुलिस 7 से 10 दिनों के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देगी. आपको बता दें कि पुलिस के लिए केस दर्ज होने के 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करना जरूरी है.