Panjab University Elections 2024: पीयू कैंपस की सुरक्षा अब चंडीगढ़ पुलिस के हवाले, चुनाव में कुछ दिन शेष

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पीयू के तीनों गेटों पर पुलिस ने नाके लिए लगा दिए हैं।

Panjab University Elections 2024: Security of PU campus now handed over to Chandigarh Police few days left for elections

Panjab University Elections 2024: विश्वविद्यालय (पीयू) और डीएवी कालेज में छात्र संघ चुनाव पांच सितंबर को होने हैं। चुनाव में केवल आठ दिन शेष बचे हैं और छात्र की संगठनों ने इसकी तैयारी भी जोर-शोर को से शुरू कर दी है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब यूनिवर्सिटी और डीएवी कालेज की सुरक्षा से व्यवस्था को टेकओवर कर लिया है। 

पीयू के तीनों गेटों पर पुलिस ने नाके लिए लगा दिए हैं। यूनिवर्सिटी में आउटसाइडर्स को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीएवी कालेज में भी पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। छात्र संघ चुनाव के दौरान हर साल डीएवी में काफी विवाद होते  हैं। कई बार तो छात्र गुट एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं।  पुलिस ने छात्र नेताओं को भी  हिदायत दी है कि चुनाव के चक्कर  में कहीं भी कानून व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। पुलिस का साफ कहना है कि इस बार चुनाव के दौरान रुपये और शराब नहीं बांटने दी जाएगी।विश्वविद्यालय में पुलिस और सीअह के कर्मचारी सादी वदों में भी तैना किए गए हैं.

डीएवी कालेज पर भी पैनी नजर
पीयू के अलावा डीएवी कालेज में भी छात्र संघ चुनाव होने हैं। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। खासकर डीएवी कालेज के पुराने रिकार्ड को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त एहतियात बरत रही है। छात्रसंघ चुनाव के दौरान हर बार डीएवी कालेज में लड़ाई-झगड़े होते हैं। इसीलिए वहां भी पुलिस टीम तैनात की गई हैं।

प्रवेश को आइडी कार्ड जरूरी

पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। आउटसाइडर्स की एंट्री बंद होने के कारण आने-जाने वालों के आइडी कार्ड चेक किए जा रहे हैं। चेकिंग के बाद आउटसाइडर्स को वापस भेजा जा रहा है। इसके अलावा छात्र संगठनों के नेताओं से भी पुलिस सामंजस्य बनाए हुए है।

(For more news apart from Panjab University Elections 2024: Security of PU campus now handed over to Chandigarh Police, few days left for elections, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)