Savitri Jindal: कांग्रेस को एक और झटका, देश की सबसे अमीर महिला ने चुनाव से ठीक पहले पार्टी से दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की घोषणा की।

Former Haryana Minister Savitri Jindal Resigns from congress Ahead Of LS Elections 2024 News In Hindi

Savitri Jindal News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को हर दिन एक झटका लग रहा है. अब भारत की सबसे अमीर महिला और देश के शीर्ष अमीर लोगों में से एक सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है। उनका इस्तीफा ऐसे समय आया है जब उनके बेटे नवीन जिंदल हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सावित्री जिंदल भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. हालाँकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ''मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है। हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं । कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूँगी। ''

बता दें कि सावित्री जिंदल 10 साल तक हिसार सीट से विधायक रही हैं. वह हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. 2005 में एक विमान दुर्घटना में अपने पति और जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की मृत्यु के बाद, सावित्री ने हिसार से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2009 में उन्होंने एक बार फिर इसी सीट से जीत हासिल की. इस बीच उन्हें 2013 तक हरियाणा सरकार में मंत्री पद दिया गया. हालांकि, 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह हार गई थी।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं। वह मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे अमीर लोगों के साथ देश के शीर्ष 5 सबसे अमीर लोगों में भी शामिल हैं। अगर दुनिया के अमीर लोगों में उनकी रैंकिंग की बात करें तो वह 56वें ​​नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 30 अरब डॉलर यानी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये है. इसके साथ ही वह दुनिया की सातवीं सबसे अमीर मां भी हैं। सावित्री जिंदल ओपी जिंदल समूह की अध्यक्ष हैं। वह अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन कॉलेज की अध्यक्ष भी हैं।
(For more news apart from Former Haryana Minister Savitri Jindal Resigns from congress Ahead Of LS Elections 2024 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)