Chandigarh Water News: मेयर ने होम सेक्रेटरी को लिखा पत्र, क्या चंडीगढ़ में 1 अप्रैल से महंगा होगा पानी?

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

मेयर कुलदीप कुमार ने प्रशासन को पत्र लिखकर जल शुल्क में 5% की बढ़ोतरी न करने को लेकर मांग की है।

Mayor wrote a letter to the Home Secretary, water expensive in Chandigarh from April 1

Chandigarh Water News in hindi: चंडीगढ़ शहर में एक अप्रैल से पानी के दाम पांच फीसदी बढ़ा दिए जाएंगे। जानाकारी के मुताबिक इसको लेकर प्रशासन 1 अप्रैल से 5 प्रतिशत वॉटर टैरिफ बढ़ाने वाली है। जिसको लेकर अब आप पार्टी के मेयर कुलदीप कुमार ने प्रशासन को पत्र लिखकर ऐसा न करने को लेकर मांग की है।

बता दें कि इस दौरान सामने आए एक पत्र में चंडीगढ़ मेयर कुलदीप कुमार ने होम सेक्रेटरी नितिन यादव को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने को कहा है। गौर हो कि नगर निगम ने आगामी वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए जल टैरिफ में 160 करोड़ रुपये राजस्व का अनुमान लगाया है। बता दें कि बीते दिनों नगर निगम सदन में 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का एजेंडा पास भी किया गया था। जिस पर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित काफी नाराज हो गए थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि मुफ्त पानी देने के लिए उनके पास पूरा प्लान है।

इस पूरी बैठक पर अपने पत्र में चर्चा करते हुए मेयर कुलदीप कुमार ने प्रशासन को ध्यान देने की बात कही है। वहीं उन्होंने पत्र में मांग की है कि, 1 अप्रैल, 2024 से जल शुल्क में 5% की बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाई जाए और 11.3.2024 को हुई बैठक में जनरल हाउस द्वारा पारित प्रस्ताव पर जनहित में निवासियों को मुफ्त 20,000 लीटर पानी उपलब्ध कराने पर विचार किया जाए।

खैर अब इस मामले में मेयर कुलदीप कुमार ने होम सेक्रेटरी नितिन यादव को पत्र लिखने के बाद अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन आगे क्या कुछ फैसला लेता है।

(For more news apart from Mayor wrote a letter to the Home Secretary news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)